बिलासपुर में नशीली कफ सिरप की बड़ी खेप बरामद, तस्कर गिरफ्तार

बिलासपुर – सकरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीली कफ सिरप की तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 120 शीशी प्रतिबंधित सिरप बरामद की और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

🔴यूपी से रायपुर जा रही थी नशीली खेप
सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से रायपुर के लिए नशीली सिरप की खेप भेजी जा रही है। इस पर सकरी पुलिस ने बाइपास पर घेराबंदी की। मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए की कार वहां पहुंची, जिसे रोककर तलाशी ली गई।
जांच में कार की डिक्की में एक बंद कार्टून मिला, जिसमें चार पैकेट में 120 शीशियां नशीली सिरप की थीं। कार चालक की पहचान मिथलेश तिवारी (46) के रूप में हुई, जिसे पुलिस ने मौके पर ही हिरासत में ले लिया।

🔴रायपुर में सप्लाई करने की थी योजना
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह यह कफ सिरप यूपी से रायपुर में बेचने के लिए ला रहा था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस को शक है कि वह किसी बड़े नशा तस्कर गिरोह से जुड़ा हो सकता है। इसी आधार पर मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

🔴एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने नशीली सिरप की तस्करी पर कड़ा रुख अपनाते हुए आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
🔴पुलिस टीम की अहम भूमिका
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी रविंद्र अनंत, सउनि राजकुमार वस्त्रकार, आरक्षक सरफराज खान, रवि शंकर सिरों और एसीसीयू की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
बिलासपुर पुलिस की इस कार्रवाई से नशे के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क को खंगालने में जुटी है।

