80 लीटर महुआ शराब समेत दो गिरफ्तार, मोटरसाइकिल जब्त

बिलासपुर के चकरभाठा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 80 लीटर महुआ शराब और एक मोटरसाइकिल जब्त की है। दो आरोपियों, अनिल कुमार पाटले और दिल कुमार जांगड़े, को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट 34(2) 59(क) के तहत जेल भेज दिया गया है।


पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के निर्देश पर अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। मुखबिर की सूचना पर पिरैया गांव में छापा मारकर दोनों आरोपियों को शराब का परिवहन और बिक्री करते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी महंगी मोटरसाइकिल का उपयोग कर शराब का अवैध कारोबार कर रहे थे। न्यायिक रिमांड पर उन्हें जेल भेज दिया गया है।




