राजधानी में पकड़ाया 10 करोड़ का सोना पुलिस ने किया जब्त

रायपुर( छत्तीसगढ़ समाचार) : रायपुर पुलिस ने दूसरी बार सराफा बाजार पर कार्रवाई की है। मौदहापारा के बाद आज टिकरापारा में करोड़ों रुपए की सोने की बरामदगी की जानकारी मिली है। पुलिस के आला अफसर थाने के भीतर जांच कर रहे हैं।


प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा सोना गहनों और बिस्किट के रूप में मिला है। इसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रूपए बताई जा रही है। यह सोना जगदलपुर से आ रही बस में सवार तीन कारोबारी लेकर आ रहे थे। ये तीनों कारोबारी राजधानी के ही बताए गए हैं


यह सोना अलग-अलग पर्स में छिपाकर ला रहे थे। पुलिस सूत्रों ने सोने का कुल वजन 13 किलो बताया है। इनमें सोने के कितने बिस्किट हैं पुलिस ने संख्या नहीं बताई। मुखबीर की सूचना पर सवेरे 8 बजे पुलिस ने नाकेबंदी कर बस को घेरा, और इन तीनों कारोबारियों को पकडक़र सोना बरामद कर लिया है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *