अवैध गांजा तस्करी का भंडाफोड़: 12 किलो गांजा के साथ 4 गिरफ्तार, 2 मोटरसाइकिल जप्त
सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर अवैध गतिविधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत थाना जयनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एनएच पर वाहन चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिलों से 12 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी बाजारू कीमत लगभग 3 लाख रुपये आंकी गई है।
दिनांक 17/12/2024 को थाना जयनगर पुलिस ने एनएच पर वाहन चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिलों को रोका। जांच के दौरान पहली मोटरसाइकिल पर सवार महेंद्र सिंह और रामायण जायसवाल तथा दूसरी मोटरसाइकिल पर मंजेश जायसवाल और महेंद्र जायसवाल की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। विधिवत तलाशी लेने पर चारों के कब्जे से 12 किलो गांजा बरामद हुआ।
चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20बी और 29 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
इस सफलता में थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह, एएसआई रघुवंश सिंह, विशाल मिश्रा, प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह, मुकेश्वर वर्मा, विकास मिश्रा, सोनू सिंह, राजीव गवेल, अविनाश कुजूर, भुनेश्वर सिंह, मिलन सिंह, सुरेश तिवारी और नीरज सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए जिले में यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।