गांजा तस्करी में लिप्त जीआरपी के चार आरक्षकों की करोड़ों की संपत्ति जब्त

गांजा तस्करी में लिप्त जीआरपी के चार आरक्षकों की करोड़ों की संपत्ति जब्त



बिलासपुर। गांजा तस्करी में शामिल पाए गए जीआरपी के चार आरक्षकों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी करोड़ों की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सफेमा (SAFEMA) कोर्ट ने पुलिस की अर्जी को स्वीकार कर संपत्ति जब्त करने की अनुमति दे दी है।

बिलासपुर जीआरपी के आरक्षक लक्ष्मण गाईन, मन्नु प्रजापति, संतोष राठौर और सौरभ नागवंशी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जांच में सामने आया कि ये आरक्षक ड्यूटी के दौरान जब्त किए गए गांजे को अपने साथियों को सौंप देते थे, जो इसे आगे सप्लाई करते थे। इस अवैध कारोबार से तीन आरक्षकों ने करोड़ों की संपत्ति अर्जित की थी।


जब्त की गई संपत्तियां:

लक्ष्मण गाईन और कृष्णा गाईन के नाम पर सिरगिट्टी वार्ड 7 में 1600 वर्गफुट जमीन व मकान (50 लाख रुपये)।

संतोष राठौर के नाम पर कोरबा के ग्राम फरसवानी में 5232 वर्गफुट जमीन (10 लाख रुपये)।

मन्नु प्रजापति के नाम पर ग्राम नगपुरा में 1250 वर्गफुट जमीन (15 लाख रुपये)।

मन्नु प्रजापति और उसकी पत्नी कुसुम प्रजापति के नाम पर सिरगिट्टी में 1428 वर्गफुट जमीन व मकान (40 लाख रुपये)।

मन्नु प्रजापति के नाम पर सिरगिट्टी वार्ड 7 में 1000 वर्गफुट जमीन (10 लाख रुपये)।

जब्त वाहन:

लक्ष्मण गाईन की हार्ले डेविडसन बाइक, टाटा सफारी और हुंडई वेन्यू कार।


एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि पुलिस नशे के कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। अपराध से अर्जित संपत्तियों को जब्त करने की यह कार्रवाई नशे के खिलाफ एक बड़ा संदेश है। पुलिस ने सफेमा कोर्ट में सभी संपत्तियों का विवरण प्रस्तुत किया था, जिसके बाद कोर्ट ने जब्ती का आदेश जारी किया।

इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब आगे अन्य संदिग्धों की संपत्तियों की भी जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *