नशे के कारोबारीयों पर रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही 70 बाॅटल नशीली सिरप के साथ दो तस्कर दबोचे गए

रायगढ़: एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में नशा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, 70 बोतल नशीली सिरप के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़। जिले में नशे के कारोबार पर लगाम कसते हुए रायगढ़ पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में लैलूंगा पुलिस ने खम्हार पुलिया पर नाकेबंदी कर 70 बोतल नशीली ओनेरेक्स सिरप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया।

पुलिस की जांच में पता चला कि यह सिरप नशे के तौर पर इस्तेमाल की जा रही थी और आरोपी इसे अवैध तरीके से बेचने की फिराक में थे। इस कार्रवाई से नशे के अवैध नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

लैलूंगा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम तारागढ़ का आरीफ खान और उसका साथी ग्राम लुडेग से लैलूंगा की ओर मोटरसाइकिल (CG13 AZ 5918) से नशीली सिरप की तस्करी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने खम्हार पुलिया पर नाकेबंदी की।

तलाशी में मिली नशीली सिरप

नाकेबंदी के दौरान रोकी गई मोटरसाइकिल की तलाशी में थैलों और प्लास्टिक बोरी से 70 बोतल ओनेरेक्स सिरप बरामद हुई। प्रत्येक बोतल 100ml की थी। आरोपी आरीफ खान और उसके साथी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस की कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई नशे के खिलाफ रायगढ़ पुलिस की सख्ती को दर्शाती है। थाना प्रभारी ने बताया कि जिले में नशे के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है।

इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि जिले में नशे का कारोबार जल्द ही समाप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *