रतनपुर पुलिस की उमदा कार्रवाई, 7 साल से पुलिस के आंखों में धूल झोंकते चिटफंड कंपनी के 2 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 7 साल से फरार चिटफंड के दो आरोपी गिरफ्तार



बिलासपुर। रतनपुर पुलिस ने चिटफंड घोटाले के दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। ये आरोपी PACL (Pearls Agrotech Corporation Limited) नामक चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर हैं, जिन्होंने निवेशकों को ठगने के लिए ₹70,000 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी की। ये आरोपी पिछले सात वर्षों से फरार चल रहे थे।

गिरफ्तार आरोपी

1. गुरमीत सिंह (60 वर्ष), निवासी मौर्या इन्क्लेव, प्रीतमपुरा, दिल्ली।

2. सुब्रतो भट्टाचार्य (64 वर्ष), निवासी साउथ सिटी, गुरुग्राम, हरियाना

वर्ष 2018 में रतनपुर निवासी अनिल मधुकर ने PACL कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप था कि कंपनी ने पैसे दोगुने करने और ज्यादा ब्याज देने का झूठा वादा करके 1449 निवेशकों से ₹42,78,251 की अवैध राशि जमा की। लेकिन कंपनी ने न तो पैसे लौटाए और न ही वादे पूरे किए।



पुलिस ने आरोपियों को जेल से हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए। आरोपियों ने स्वीकार किया कि PACL में लाखों निवेशकों से ₹70,000 करोड़ रुपये का निवेश करवाया गया, जिसे धोखाधड़ी के जरिए हड़प लिया गया।

इस मामले में पहले भी कई डायरेक्टर्स गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें निर्मल सिंह भंगू और अन्य नाम शामिल हैं।


इस बड़ी कार्रवाई के बाद पुलिस इस मामले की जांच को और तेज़ी से आगे बढ़ा रही है। निवेशकों को न्याय दिलाने के लिए आगे की कार्रवाई जारी है।


इस ऑपरेशन में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान ने टीम का नेतृत्व किया। उनके साथ सउनि उदयभान सिंह, आरक्षक संजय यादव, और विजेंद्र रात्रे ने इस केस को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *