

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति देने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें तीन मुख्य बिंदुओं पर गाइडलाइन दी गई है, जिससे पात्र परिजनों को नियुक्ति प्रक्रिया में राहत मिल सके।
लंबे समय से अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रहे दिवंगत शिक्षाकर्मियों के परिजनों के लिए राज्य सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। हाल ही में कैबिनेट में चर्चा के बाद मंत्री विष्णुदेव ने पंचायत विभाग को आदेश दिए थे, जिसके आधार पर अब पंचायत विभाग ने तीन बिंदुओं में गाइडलाइन जारी की है।


