बलौदाबाजार(छत्तीसगढ़ समाचार) : जिले में एक पटवारी के घर पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया है। हैरानी की बात यह है कि इस पूरे वारदात को फ़िल्मी तरीके से अंजाम दिया गया। इस दौरान घर पर पटवारी की पत्नी घर पर अकेले मौजुट थी ,
जानकारी के अनुसार बताया गया हैं कि सर्वे करने के नाम पर एक पुरुष व एक महिला पटवारी के घर पर आये थे। वे जैसे ही भीतर दाखिल हुए उन्होंने बन्दूक और हथियार निकाल लिया। इसी के दम पर उन्होंने आलमारी खोली और वहां रखे लगभग दो लाख रुपये कीमत के जेवर और 20 हजार रूपये नकद अपने साथ ले उड़े। घटना से डरी पत्नी ने इसकी जानकारी फ़ौरन अपने पटवारी पति को दी। पुलिस ने मामले पर अपराध दर्ज कर लिया है आरोपियों की खोजबीन जारी कर दी है।
