
छत्तीसगढ़ के रायपुर जेल में बंद गैंगस्टर अमन साव झारखंड की बड़का विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में है। अमन के वकील हेमंत कुमार ने बताया कि कोर्ट से अनुमति मिलते ही अमन का नामांकन दाखिल किया जाएगा। शनिवार को रायपुर कोर्ट में पेशी के दौरान अमन को 28 अक्टूबर तक न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। वकील के अनुसार, चुनाव लड़ने के लिए अमन को झारखंड ले जाना होगा, जिसके लिए झारखंड हाई कोर्ट से अनुमति लेनी होगी।
अमन साव को रायपुर पुलिस ने झारखंड से 14 अक्टूबर को प्रोडक्शन वारंट पर लाया था। वह कारोबारी प्रह्लाद राय अग्रवाल पर फायरिंग के मामले का मुख्य आरोपी है। रायपुर में हुए इस हमले में लॉरेंस बिश्नोई का नाम भी सामने आया था। अमन साव पर झारखंड के कई जिलों में कोल माइनिंग कंपनियों, कोयला व्यवसायियों और ट्रांसपोर्ट कारोबारियों से रंगदारी वसूलने के आरोप हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साव गैंग के पास 145 गुर्गे और 250 से ज्यादा हथियार हैं। अमन साव के जेल में रहने के दौरान गैंग को मयंक सिंह संभाल रहा है। एनआईए समेत झारखंड और रायपुर पुलिस उसके गिरोह की जांच कर रही है।


