बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन: दक्षिण अबूझमाड़ में DRG, STF और CRPF की टीमों ने घेरा, मुठभेड़ जारी

बस्तर। दक्षिण अबूझमाड़ के जंगलों में गुरुवार तड़के पुलिस और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ शुरू हो गई। नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव से आई DRG, STF और CRPF की टीमों ने माओवादियों को चारों ओर से घेर लिया है।
मुठभेड़ में नक्सलियों को हुए नुकसान की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बस्तर IG सुंदरराज पी ने बताया कि गोलीबारी रुक-रुककर जारी है और जवानों से लगातार संपर्क किया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, 15 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे के मद्देनजर फोर्स ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि दक्षिण माड़ क्षेत्र में बड़ी संख्या में नक्सली छिपे हुए हैं। इसके बाद 4 जिलों से 1 हजार से अधिक जवानों को ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया।
जवानों ने गुरुवार सुबह 3 बजे नक्सलियों का सामना किया और अब तक गोलीबारी जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मुठभेड़ के नतीजों की जानकारी दी जाएगी।



