ड्यूटी के दौरान SI की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में हुई मौत

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में ड्यूटी के दौरान सब-इंस्पेक्टर (SI) जयराम गंगबर की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मृत्यु हार्ट अटैक के कारण हुई है।
जानकारी के अनुसार, जयराम गंगबर बेमेतरा के ग्राम बिरनपुर सहायता केंद्र में तैनात थे। ड्यूटी के दौरान उन्हें सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें तुरंत साजा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनके परिजनों को इस दुखद घटना की सूचना दे दी गई है। घटना के बाद पुलिस विभाग में शोक का माहौल है। परिजनों और सहकर्मियों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।



