बहना तुम जरूर आना साथ मे अपने राखी लाना…..

भाई बहन के अटुट रिश्ते के प्रतीक राखी वास्तव मे दुनिया के रिश्तों सबसे मजबूत और भावनात्मक रिश्ता जोकि अपने आप में सभी रिश्तों में सबसे ज्यादा सर्वश्रेष्ठ और पवित्र माना जाता है और जिसके त्याग और समर्पण की कहानी और घटनाएं हमें हमेशा प्रेरित और आकर्षित करती रही है इन्हीं उदाहरण में एक और उदाहरण राखी के त्यौहार के रूप में हमारे सामने आया जिसमें . देश के जिला जेलो मे रक्षाबंधन के दिन देखने को मिला जिसमें शासन प्रशासन द्वारा कैदियों को प्रशासनिक अनुमति के साथ राखी के त्यौहार को मनाने की अनुमति प्रदान की गई थी जिसमें बड़ी संख्या में बहने अपने भाइयों को राखी बांधने के भाव से उपस्थित हुई यहां पर यह दृश्य काफी भावनात्मक और संवेदनशील था कि बहने अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए बड़ी दूर-दूर से उपस्थित हुई थी और अपने भाइयों की एक झलक पाने साथ ही राखी बांधने का जो उत्साह उनके चेहरे पर स्पष्ट दिखाई दे रहा था वह काफी भावपूर्ण था जब आंखों आँसू के साथ उन्होंने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधी तो वहां पर उपस्थित सभी लोगों का मन व्यथित हो गया क्योंकि यह इतना भावपूर्ण और आत्मीय त्यौहार होता है कि बहने अपने भाई की सलामती के लिए ईश्वर से पूरी मनोकामना के साथ आशीर्वाद मांगती है कि उनका भाई जीवन की समस्त कठिनाइयां से दूर रहे और खुशहाल जीवन जी परंतु यहां पर वह जेल में एक कैदी के हिसाब से विचाराधीन मामलों में कैद है इसे देखकर उनका मन काफी रुवासा हो जाता है और बड़े दुखी मन से अपने भाइयों के सुनी कलाई ऊपर जब वह राखी बांधती है तो मन यह सोचने को मजबूर हो जाता है कि वास्तव में यह सजा जो है उन बहनों को मिली है या फिर उन बच्चों को जो अपने रुदन स्वर से अपने पिता के छाती से लिपट जाते हैं और घर आने की मासूमियत से भारी जिद करते हैं बहने दुखी मन से अपने भाई के जीवन को खुशहाल बनाने की ईश्वर से प्रार्थना करती है यह जीवन का एक बहुत ही मानवीय संवेदनशील और भावपूर्ण दृश्य देखकर मन व्यथित होता है यही समस्त छोटी बड़ी कठिनाईयों का उदाहरण वास्तव में भाई-बहन का प्यार जो कहीं भी रहे कैसे भी रहे अपने भाइयों को राखी के साथ उसे बंधन में बनती है जो पूर्ण जीवन अमित छाप सभी के मन पर छोड़ जाती हैं……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *