छत्तीसगढ़ समाचार :-
➖ अन्धविश्वास के चलते दो सगे भाइयों की चली गयी जान
➖ दो भाइयों का मानसिक सन्तुलन बिगड़ा
➖ परिवार के 6 सदस्य बीमार
सक्ती / छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के तान्दुलडिह से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां कई दिनो से तंत्र साधना किया जा रहा था, इस दौरान दो सगे भाइयों की मौत हो गई है। दो भाइयों का मानसिक संतुलन बिगड़ गया । इस घटना से गांव में खौफ़ का माहौल पैदा हो गया है
मिली जानकारी के अनुसार, बाराद्वार थाना क्षेत्र के तांदुलडीह गांव के एक घर मे उज्जैन के बाबा की फोटो रखकर 6 लोग साधना कर रहे थे। मंत्रोच्चार के दौरान 2 भाइयों की हालत बिगड़ने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 6-7 दिनों से घर में बंद कमरे में तंत्र-मंत्र साधना कर रहे थे। मृतकों की पहचान विक्की सिदार (22 वर्ष) और विक्रम सिदार (25 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। हालांकि घर में साधना कर रहे युवकों की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

