गौ वंश तस्करी पर कठोर कार्यवाही….

 

#🔺आमजन की सूचना पर गौ-वंश से भरी पिकअप का फिल्मी स्टाईल में पीछा कर वाहन के पहिया में कांटा से पंचर कर कुल 08 नग मवेशी को बचाया गया,

 

#🔺पुलिस के भारी दबाव में आकर पशु तस्कर पीकअप वाहन को छोड़कर फरार हो गया,

 

#🔺पुलिस द्वारा तस्करी में प्रयुक्त पीकअप वाहन क्र. JH 01 FQ 3817 को किया गया जप्त,

 

#🔺तस्करी में जप्त वाहन के मालिक भी बनेंगे आरोपी, उनके नाम भी आरोपियों की सूची में जोड़े जा रहे हैं,

 

#🔺पशु तस्करी में जप्त वाहन राजसात हो रहे हैं, अभी तक 17 वाहनों को राजसात कराया जा चुका है, अन्य 05 वाहन राजसात होने की प्रक्रिया में,

 

#🔺थाना लोदाम में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *