लुण्ड्रा (सारगुजा)-सरगुजा जिले के लुण्ड्रा ब्लॉक स्थित ग्राम जोरी (सारईपानी) में एक महिला की हत्या कर दी गई। घटना में बन्धु कोरवा नामक युवक ने अपनी पत्नी अनीता कोरवा को चरित्रहीन की शंका में लकड़ी की लुकठी से मारकर जान ले ली।

ग्राम सरईपानी जोरी के सरपंच के पति हीरा सिंह ने धौरपुर थाने में जानकारी दी कि 18 दिसंबर 2024 को सुबह करीब 11 बजे मनोज कोरवा उनके घर आए और बताया कि बन्धु कोरवा ने रात करीब 8 बजे अपनी पत्नी को मार डाला। मनोज ने बताया कि यह हत्या चरित्रहीनता की शंका के कारण की गई है।
पुलिस ने सूचना के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस की तत्परता और सक्रियता से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।



