टेंट हाउस कर्मचारी ने गोदाम से चोरी किए बर्तन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना पुलिस ने टेंट हाउस में काम करने वाले एक कर्मचारी को बर्तन चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने टेंट हाउस के गोदाम से सिल्वर गंजा चोरी कर उन्हें बेच दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया है।
प्रार्थी प्रथमेश कोन्हेर ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके टेंट हाउस के गोदाम से सिल्वर गंजा चोरी हो गए हैं। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की।
पुलिस ने सबसे पहले गोदाम और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति गोदाम में घुसते और निकलते हुए नजर आया। जांच में पता चला कि यह व्यक्ति किलकेश बघेल उर्फ नानु है, जो उसी टेंट हाउस में कर्मचारी के रूप में काम करता था।


पुलिस ने किलकेश को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। पहले तो वह इधर-उधर की बातें करता रहा, लेकिन जब पुलिस ने उसे सबूत दिखाए, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
किलकेश ने बताया कि उसने टेंट हाउस के गोदाम से 12 नग सिल्वर गंजा चोरी किए थे। इनमें से 08 नग उसने समारू प्रजापति नाम के व्यक्ति को बेच दिए और 04 नग अपने घर में बिक्री के लिए रखे थे।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए समारू प्रजापति को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के पास से चोरी के 12 नग सिल्वर गंजा बरामद किए गए, जिनकी कीमत करीब 36,000 रुपये आंकी गई है।
मामले की जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने टेंट हाउस संचालकों से अपील की है कि वे अपने कर्मचारियों की पृष्ठभूमि की जांच अवश्य करें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। साथ ही, आम जनता से भी सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई है।



