बीजापुर में बड़ा नक्सली ऑपरेशन: 31 नक्सली ढेर, दो जवान शहीद

बीजापुर, 9 फरवरी – छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों से पहले पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें 31 नक्सली मारे गए हैं। इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं।
जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब
पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि बीजापुर के जंगलों में नक्सलियों की बड़ी संख्या में मौजूदगी है। इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। शनिवार सुबह नक्सलियों ने जवानों पर अचानक हमला कर दिया, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला।
बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि इस ऑपरेशन में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है। सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं।
घायल जवानों के लिए हेलीकॉप्टर रवाना
इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए, जबकि दो घायल हैं। घायलों को सुरक्षित निकालने के लिए जगदलपुर से MI-17 हेलीकॉप्टर रवाना किया गया है।

बीजापुर में पिछले कुछ महीनों से नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का बड़ा अभियान चल रहा है। हाल ही में कई बड़े नक्सली कमांडर मारे गए या आत्मसमर्पण कर चुके हैं। पुलिस का कहना है कि यह अभियान जारी रहेगा और नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।



