जांजगीर-चांपा। जिले में एक 2 साल की मासूम बच्ची से रेप का मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में किसी और को नहीं बल्कि मासूम बच्ची के ही हैवान सौतेले पिता को दबोच लिया है। पुलिस इस पूरे घटनाक्रम को समझते हुए पूछताछ कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम शांति नगर इलाके में करीब सात बजे कचरे की ढेर के पास बेहोशी की हालत में दो साल की मासूम बच्ची मिली थी। वह खून से लथपथ थी, जिसे देख अचानक लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। घटना की सूचना फौरन बच्ची की परिजनों और पुलिस को दी गई।

बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका के बीच डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बच्ची को गंभीर स्थिति को देखते हूए उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया था। घटना की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल जिला अस्पताल पहुंचे
