सूने मकान में चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार, चोरी के जेवर और नकदी बरामद

बिलासपुर। कोनी पुलिस ने सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के पास से सोने-चांदी के जेवर और 31 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस को संदेह है कि आरोपित अन्य चोरी की वारदातों में भी शामिल हो सकता है।
कोनी क्षेत्र के ग्राम निरतू निवासी शिव निर्मलकर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर में चोरी हो गई है। शिकायत के अनुसार, परिवार समेत रिश्तेदारी में गए हुए समय में चोरों ने उनके मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर और नकदी उड़ा ली।
जांच के दौरान पुलिस को सरकंडा के मुक्तिधाम चौक के पास संदिग्ध गतिविधियों में घूमते छोटू यादव (29) नाम का युवक मिला। पूछताछ में वह गोलमोल जवाब देता रहा, जिसके बाद पुलिस ने उसे थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की।
आरोपित ने स्वीकार किया कि उसने शुक्रवार रात निरतू अटल आवास में एक सूने मकान का ताला पत्थर से तोड़कर चोरी की। चोरी के जेवर और नकदी को उसने तुरकाडीह पुल के पास छिपा दिया था। पुलिस ने वहां से चोरी का सामान बरामद कर लिया है।
फिलहाल पुलिस आरोपित से अन्य मामलों के बारे में पूछताछ कर रही है।



