छत्तीसगढ़: पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या कांड में तीन आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी ठेकेदार दिल्ली से दबोचा

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, इस घटना के मुख्य आरोपी ठेकेदार को दिल्ली से पकड़ा गया है।


पुलिस ने जानकारी दी है कि सभी आरोपियों से हिरासत में पूछताछ जारी है। हत्या से जुड़े सबूत और साजिश की कड़ियों को जोड़ने की प्रक्रिया की जा रही है। वहीं, इस सनसनीखेज मामले में आज दोपहर तक पुलिस द्वारा अधिकृत तौर पर मामले का खुलासा किए जाने की संभावना है।


पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या ने प्रदेशभर में आक्रोश पैदा कर दिया था। पत्रकारिता से जुड़े संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।
पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द ही और भी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।



