नेशनल हाईवे 130 पर भीषण सड़क हादसा: अवर सचिव सहित परिवार के सदस्य घायल
अंबिकापुर। नेशनल हाईवे 130, अंबिकापुर-रायपुर मुख्य मार्ग पर रविवार दोपहर एक तेज रफ्तार स्वीफ्ट कार अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए 30 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। हादसे में रायपुर मंत्रालय में पदस्थ अवर सचिव जेरोम टोप्पो सहित परिवार के अन्य सदस्य सवार थे। दुर्घटना में तीन लोगों को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया।
रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे, स्वीफ्ट कार (क्रमांक CG 04 NN 2339) तेज रफ्तार में उदयपुर के अलकापुरी क्षेत्र के पास पहुंची। कार चालक राहुल टोप्पो वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे कार हाईवे की सुरक्षा रेलिंग तोड़ते हुए गहरी खाई में गिर गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे के दौरान एयरबैग खुलने के कारण अवर सचिव जेरोम टोप्पो और उनके पुत्र राहुल टोप्पो गंभीर रूप से घायल होने से बच गए। हालांकि, पीछे की सीट पर बैठी एलिजाबेथ, अमन तिर्की और एक अन्य महिला को गंभीर चोटें आईं। तीनों को पहले उदयपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, घायलों को सिर और आंतरिक अंगों में चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार, अवर सचिव जेरोम टोप्पो अपने परिवार के साथ अंबिकापुर में एक विदाई समारोह में शामिल होने आए थे। रविवार सुबह 11:15 बजे वे रायपुर के लिए रवाना हुए, लेकिन करीब एक घंटे बाद यह हादसा हो गया।
घटना उदयपुर थाना क्षेत्र में हुई, और पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और चालक का नियंत्रण खोना हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।