रायपुर। हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट आदेशों के बावजूद नियुक्ति न मिलने से नाराज डीएड पास शिक्षक अभ्यर्थियों ने सोमवार को सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच किया। अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे ये अभ्यर्थी पहले नवा रायपुर के तूता में लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई न होने पर उन्होंने अब मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने का निर्णय लिया।
सोमवार को बड़ी संख्या में अभ्यर्थी सिविल लाइंस पहुंचे, जहाँ उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया और नियुक्ति की मांग उठाई। उनकी मांग है कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट दोनों ही न्यायालयों ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया है, फिर भी राज्य सरकार नियुक्ति प्रक्रिया में विलंब कर रही है। अभ्यर्थियों का कहना है कि वे कई सालों से योग्य होने के बावजूद बेरोजगार हैं, और अब न्यायिक फैसलों की अवहेलना करना उनके भविष्य से खिलवाड़ है।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं, लेकिन अगर सरकार ने जल्द से जल्द उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो वे और उग्र आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन में कई शिक्षक संगठनों और अन्य सामाजिक संगठनों ने भी अभ्यर्थियों का समर्थन किया है।
स्थिति को देखते हुए सिविल लाइंस इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस बल तैनात है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति न पैदा हो। वहीं, मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, जिससे अभ्यर्थियों के असंतोष में और वृद्धि हो रही है।

