बिलासपुर | कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क में शनिवार शाम एक गंभीर घटना घटी, जब बाघिन आनंदी के हमले में जू-कीपर आशीष पांडे गंभीर रूप से घायल हो गया। बाघिन ने उसके हाथ को जबड़े में जकड़ लिया, जिससे उसका बायां अंगूठा कटकर गिर गया।
घटना के तुरंत बाद उसे सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बेहतर इलाज के लिए रविवार सुबह रायपुर रेफर कर दिया गया। परिजनों के अनुरोध पर डॉक्टरों ने उसे रायपुर भेजने की सलाह दी, जहां उसके कटे अंगूठे की सर्जरी होगी।
घटना शनिवार शाम करीब 7 बजे हुई, जब आशीष रोज की तरह बाघिन के केज की जांच करने पहुंचा। बताया जा रहा है कि वह मोबाइल पर बात कर रहा था, जिससे उसका ध्यान भटक गया और उसका हाथ केज के दरवाजे के अंदर चला गया। इसी दौरान बाघिन आनंदी ने उस पर हमला कर दिया।
अन्य कर्मचारियों के शोर मचाने पर किसी तरह आशीष का हाथ छुड़ाया गया, लेकिन तब तक उसका अंगूठा कट चुका था। घायल अवस्था में उसे तुरंत सिम्स ले जाया गया, जहां रातभर इलाज के बाद सुबह रायपुर रेफर कर दिया गया।
रविवार सुबह आशीष के पिता और परिजन कानन पेंडारी पहुंचे और अधिकारियों से घटना स्थल दिखाने की मांग की। कर्मचारियों ने बाघिन आनंदी का केज दिखाया और पूरी घटना की जानकारी दी।
घटना के बाद भी बाघिन आनंदी का व्यवहार सामान्य बना रहा। सुबह जब क्रॉल का दरवाजा खुला, तो वह खुले आसमान में घूमने के लिए बाहर निकली। वन विभाग ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।
वन विभाग ने जू-कीपर और अन्य कर्मचारियों से सतर्क रहने और काम के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल न करने की अपील की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।