कोरिया वनमण्डल: चिरमिरी परिक्षेत्र में बाघिन का विचरण, रेस्क्यू टीम तैनात

कोरिया वनमण्डल में बाघिन के विचरण की पुष्टि, रेस्क्यू टीम तैनात

कोरिया। वैकुंठपुर वनमण्डल के अंतर्गत परिक्षेत्र चिरमिरी में बाघिन के विचरण की पुष्टि हुई है। वन विभाग को सर्किल पोण्ड्रीहिल और बीट पूर्वी साजापहाड़ में राष्ट्रीय पशु बाघिन (Panthera tigris) के गतिविधियों की जानकारी प्राप्त हुई है।

सूचना मिलते ही वन विभाग ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया। बाघिन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेस्क्यू टीम गठित कर दी गई है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बाघिन का सुरक्षित रेस्क्यू किया जाए और उसे अन्य सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाए।

वन विभाग की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही है और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है। अधिकारियों ने कहा है कि क्षेत्रवासियों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। बाघिन की सुरक्षा और मानव-वन्यजीव संघर्ष से बचाव के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

वन विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बाघिन को सुरक्षित रूप से उसके प्राकृतिक आवास में स्थानांतरित करना और क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटना को रोकना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *