तोरवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 3177 चोरी के मोबाइल और पार्ट्स के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। ऑपरेशन प्रहार के तहत तोरवा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3177 चोरी के मोबाइल और उनके पार्ट्स के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए मोबाइल और पार्ट्स की अनुमानित कीमत 15 से 20 लाख रुपए आंकी जा रही है।
➡️हेमूनगर ओवर ब्रिज के पास दबोचे गए आरोपी
पुलिस को सूचना मिली थी कि हेमूनगर ओवर ब्रिज के पास दो व्यक्ति चोरी के मोबाइल खरीदने-बेचने की फिराक में हैं। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने तौफीक खान (निवासी चुचुहियापारा गणेशनगर) और नीमचंद विश्वास (निवासी बड़गंगा, पश्चिम बंगाल) को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान चार प्लास्टिक की बोरियों में भरे 3177 मोबाइल और बड़ी मात्रा में मोबाइल के पार्ट्स बरामद किए गए।

➡️चोरी के मोबाइलों की कर रहे थे तस्करी
पुलिस द्वारा जब आरोपियों से मोबाइल और पार्ट्स के दस्तावेज मांगे गए तो वे कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। इससे स्पष्ट हुआ कि वे चोरी के मोबाइल और उनके पार्ट्स की खरीद-बिक्री कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
➡️ऑपरेशन प्रहार के तहत लगातार कार्रवाई
बिलासपुर पुलिस द्वारा अपराध और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है, जिसके तहत यह बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इन मोबाइलों की चोरी कहां से हुई थी और इनका नेटवर्क किन-किन जगहों तक फैला हुआ है।
बिलासपुर पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।



