कोरबा: कटघोरा-अंबिकापुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, ट्रक की चपेट में आई कार में लगी आग, दो युवकों की जलकर मौत
कोरबा जिले के कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर लमना-चोटिया के बीच आज दोपहर एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। तेज रफ्तार ट्रक ने ब्रेकर पर एक कार को चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक कार के ऊपर चढ़ गया और उसे घसीटते हुए सड़क से दूर झाड़ियों में जाकर पलट गया। इसके बाद ट्रक और कार दोनों में आग लग गई।
2. विकास भगत, निवासी केनाबांधा, अंबिकापुर, और चंद्रिका फ्यूल्स पेट्रोल पंप के संचालक।
दोनों युवक वर्ना कार (CG-15, DU-2747) से अंबिकापुर से कटघोरा जा रहे थे। ट्रक (CG-15, AW-3251) की टक्कर के बाद वे कार के भीतर ही फंस गए। आग लगने के कारण दोनों युवकों की जिंदा जलकर मौत हो गई। 4 घंटे का रेस्क्यू ऑपरेशन: घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने मोर्चा संभाला। पुलिस और रेस्क्यू टीम ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शव बाहर निकाले। हालांकि, शव इतनी बुरी तरह जल चुके थे कि उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया।
इस भयावह हादसे ने हाईवे पर भारी वाहनों की बेलगाम रफ्तार और सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। तेज रफ्तार ट्रक और सड़कों पर बने ब्रेकर जैसे कारकों ने अब तक के सबसे भीषण सड़क हादसे को जन्म दिया। यह घटना सड़क सुरक्षा पर एक गंभीर चेतावनी है और प्रशासन के लिए एक बड़ा सबक। क्षेत्रवासियों ने नेशनल हाईवे पर हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।