छत्तीसगढ़ में सवा 2 करोड़ की अवैध शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई जारी है। सचिव सह आबकारी आयुक्त आर. शंगीता (भा.प्र.से.) के निर्देश पर प्रदेशभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। हाल ही में विभाग द्वारा दो बड़ी कार्रवाइयों में सवा दो करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब जब्त की गई।
🔴कबीरधाम जिले में बड़ी कार्रवाई
12 फरवरी 2025 को कबीरधाम जिले में आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। आबकारी वृत्त बोड़ला की जांच चौकी चिल्फी के पास एक वाहन (आयशर प्रो 3019, नंबर RJ11GC2927) को रोका गया। जांच में इसमें मध्य प्रदेश के लिए तैयार 330 पेटी देशी मदिरा प्लेन (कीमत 11.55 लाख) और 200 पेटी गोवा स्पेशल व्हिस्की (कीमत 13.50 लाख) मिली। कुल 4770 लीटर शराब (बाजार मूल्य लगभग 25.05 लाख रुपये) जब्त कर आरोपी राजवीर सिंह पिता घनश्याम सिंह यादव, निवासी शिवपुरी (म.प्र.) को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, 34(2), 36, 59(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
🔴राजनांदगांव जिले में भी कार्रवाई
11 फरवरी 2025 को राजनांदगांव जिले में आबकारी विभाग ने चिचोला क्षेत्र में अवैध शराब की खेप पकड़ी। भकुर्स मार्ग पर एक दोपहिया वाहन (HF Delux Hero, नंबर CG08AE1354) से 288 नग देशी मदिरा संत्री (कीमत 11,520 रुपये) और 200 पेटी गोवा स्पेशल व्हिस्की (कीमत 41,520 रुपये) जब्त की गई। इस दौरान आरोपी जितेंद्र कुमार भूआर्य (32 वर्ष), निवासी देहान, थाना गेंदटोला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया।
आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।