चांपा, 02 मार्च 2025: जांजगीर जिले में पुलिस और साइबर टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भाले राय मैदान, चांपा में सोनारिन घाट निवासी विजय कसेर मोबाइल के माध्यम से सट्टा खिला रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और एसडीओपी यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में थाना चांपा और साइबर टीम ने मौके पर दबिश दी।
पुलिस को मौके पर विजय कसेर और प्रकाश देवांगन ऑनलाइन चैंपियंस ट्रॉफी में आईडी के जरिए क्रिकेट मैचों पर सट्टा खिलाते मिले। पुलिस ने विजय कसेर से एक मोबाइल फोन और ₹1,00,500 नगद जब्त किया, जबकि प्रकाश देवांगन के पास से एक मोबाइल जब्त किया गया, जिसमें सट्टे से जुड़े लेन-देन के सबूत मिले।
थाना चांपा में अपराध क्रमांक 69/25 के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। 01 मार्च 2025 को दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस तरह के अवैध गतिविधियों की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।