नशीली दवा के साथ दो नशे के सौदागरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सकरी पुलिस की कार्रवाई बड़ी मात्रा में नशीली टेबलेट और अन्य सामान जब्त
बिलासपुर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सकरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में नशीली टेबलेट और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।
मुखबिर से सूचना मिली थी कि सफेद रंग की मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति रतनपुर से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट की सप्लाई के लिए बिलासपुर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने भवानी ढाबा के पास बाईपास रोड पर घेराबंदी की।
आरोपी –
1. विनय साहू (उम्र 19 वर्ष), निवासी गांधी नगर, रतनपुर।