“सड़क हादसे में प्रधान पाठक की बेटी समेत दो की मौत, वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी”

तेज रफ्तार का कहर: प्रधान पाठक की बेटी समेत दो युवतियों की मौत, दोस्त गंभीर रूप से घायल



बिलासपुर। तेज रफ्तार कार हादसे में प्रधान पाठक की बेटी दीक्षा राठौर (23) और उनकी सहेली मोनिका चटर्जी (26) की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा पाली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर डिस्पोजल चौक के पास मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे हुआ। तेज रफ्तार में जा रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए।


मृतक दीक्षा राठौर लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सीपी राठौर की बेटी थीं और उनकी मां एक स्कूल में प्रधान पाठक हैं। दोनों युवतियां कोरबा के एमपी नगर कॉलोनी की रहने वाली थीं।

⭕मनाली से लौट रहे थे घर
बताया गया कि दीक्षा और मोनिका अपने दोस्तों के साथ मनाली टूर पर गई थीं। लौटते वक्त बिलासपुर से कोरबा जाने के दौरान यह हादसा हुआ। कार को पुरानी बस्ती निवासी देवराज चला रहा था, जो इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसके सिर और सीने पर गंभीर चोटें आई हैं।


⭕तेज रफ्तार बनी मौत की वजह
कार क्रमांक सीजी 12 एएल 2600 तेज रफ्तार में थी, जिसके चलते चालक देवराज ने नियंत्रण खो दिया। कार स्किड होकर सड़क किनारे पलट गई। मौके पर ही दीक्षा और मोनिका की मौत हो गई। इस घटना का वीडियो अब वायरल हो गया है, जिसमें हादसे की भयावहता साफ नजर आ रही है।


पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, देवराज का अस्पताल में इलाज जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *