मंदिर जा रहे आरक्षक को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत – चालक फरार
बिलासपुर– अपने अवकाश के दिन मंदिर दर्शन के लिए निकले एक आरक्षक की रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार वाहन ने आरक्षक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आरक्षक कुछ ही क्षणों में सड़क पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मृतक की पहचान स्थानीय थाने में तैनात एक जवान के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरक्षक ड्यूटी से अवकाश पर था और किसी तरह की सुरक्षा या वाहन सुविधा न होने के कारण वह पैदल ही मंदिर जा रहा था।

हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतनी तेजी से हुआ कि वे वाहन का नंबर तक नोट नहीं कर पाए, जिससे चालक की पहचान करना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। फिलहाल, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संभावित मार्गों पर जांच अभियान तेज कर दिया गया है।

पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही उसे पकड़ने का आश्वासन दिया है। वहीं, आरक्षक की असमय मौत से पुलिस विभाग और स्थानीय क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।


