बैलट पेपर से हो सकते है….आगामी निकाय चुनाव

छत्तीसगढ़ समाचार…सूत्र….प्रदेश में नवंबर दिसंबर में होने वाले नगरी निकाय यानी शहरी सत्ता के चुनाव बैलेट पेपर से होंगे प्रदेश की विष्णु देव साय की सरकार पिछली सरकार के फैसले को बदलने का आदेश जारी करेगी जिसमें नगरी निकाय नगर निगम एवं नगर पालिकाओं नगर पंचायत आदि के चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से करने का फैसला किया गया था 2019 के चुनाव में महापौर एवं अध्यक्षों द्वारा करवाया गया था निकाय चुनाव मतपत्र से करने की एक वजह यह भी है कि निर्वाचन आयोग के पास ईवीएम मशीन नहीं है केंद्रीय चुनाव आयोग इसके लिए अपनी मशीन उपलब्ध नहीं करता है और इसी वजह से वर्तमान की सरकार बैलेट पेपर से चुनाव कराने का विचार बना रही है वर्तमान में प्रदेश में 184 नगरी निकाय है इसमें से केवल 74 में ही परिसीमन कार्य हो पाया है इसमें 6 नगर निगम 23 नगर पालिका और 80 नगर पंचायत के परिसीमन अभी तक नहीं हो पाया है विशेष विषय यह भी है कि 74 में से 69 निकायों में परिसीमन का काम पूरा हो गया है 5 6 निकायों का मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन पड़ा है इस वजह से भी नगरी निकायों के परिसीमन को लेकर राज्य शासन में दो आदेश जारी किए थे पहले पत्र में परिसीमन की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने को कहा गया था एवं दूसरे परिपत्र में यह कहा गया की आवश्यकता नहीं है तो इस बारे में संबंधित निकाय से प्रमाण पत्र जरूर भेजें 110 निकायों में परिसीमन करने की जरूरत नहीं बताई और इसके प्रमाण पत्र भी शासन को भेजें। यहां पर गौरतलक बातें यह भी है इस बार मतदाता एक साथ दो बार वोट डालेगे ,नगर निगम पर महापौर और पार्षद के लिए, नगर पालिका पर अध्यक्ष और पार्षद के लिए ,नगर पंचायत पर अध्यक्ष और पार्षद के लिए, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *