जिला….सूरजपुर ( छत्तीसगढ़)
पुलिस की एक बड़ी कार्यवाही हुई इस कार्यवाही मे प्रधान आरक्षक और बीजेपी के कई दिगगज नेताओं की गिरफ्तारई हुई .इस संयुक्त और बड़ी कार्यवाही मे विश्रामपुर टी आई. अलरिक. और करंजी चौकी प्रभारी अरुण गुप्ता पुलिसकर्मियों ने बड़ी बखूबी से अंजाम दिया जानकारी के मुताबिक सूरजपुर एस एस पी एमआर आहिरे को खोपा मे जुए के फड़ की जानकारी मिली पूरी सक्रियता से त्वरित कार्यवाही के साथ घेरा बंदी कर गिरप्तारी की गई ..
* जुए में पकड़े गए लोगो मे …….
1.अंबिकापुर के हेड कांस्टेबल समीउल्लाह सतपता
2.जनपद सदस्य विकास मिंज अंबिकापुर
3.मुन्ना उर्फ मोहम्मद हुसैन विश्रामपुर
4.प्रशांत पांडे सलका
5.राजीव पांडे भटगांव शिव अगरिया सलका
6.महेश सिंह सलका प्रहलाद पनिका दरिमा
7.सुभम गुप्ता और रवि देवांगन निवासी सलका…
जप्त हुए कैस और वाहन…
जानकारी के मुताबिक जुआरियों से 83 हज़ार की जप्ती वाहनो मे कार मोटर साइकिल आदि जप्त हुई है.आरोपियो के खिलाफ जुआँ एक्ट मे धारा 3(2) के तहत कार्यवाहीं की गई…. 