
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में एक महिला द्वारा बच्ची को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में महिला, जिसे प्रतिमा सिंह के नाम से पहचाना गया है, पाइप से बच्ची की पिटाई करती नजर आ रही है। इसके अलावा, महिला कुछ युवकों को भी गालियां देते हुए पीट रही है। यह घटना मणिपुर थाना क्षेत्र के मठपारा बस्ती की है।
सूत्रों के अनुसार, प्रतिमा सिंह पर गांजा बेचने और बच्चों को बंधक बनाकर उनसे गांजा बिकवाने के आरोप हैं। वायरल वीडियो में महिला यह दावा करती हुई दिख रही है कि वह पूरे मोहल्ले को गांजा पिलाती है। बताया जा रहा है कि वह ग्रामीण इलाके के नाबालिग बच्चों को अपने पास रखती है और उनसे गांजा बिकवाती है। इस दौरान कई बार बच्चों को भी पीटा गया है।
जिस बच्ची की पिटाई हो रही थी, वह पहले भागने में सफल हो गई थी, लेकिन उसे फिर से पकड़कर उसके पिता के सामने ही पीटा गया। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि महिला का इलाके में आतंक है, और वे उसके खिलाफ बोलने से डरते हैं।
पुलिस ने महिला के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और उसकी तलाश जारी है। एएसपी अमोलक सिंह के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है और बच्ची की पहचान हो चुकी है।
