कोतवाली थाना परिसर में दो व्यापारियों के बीच हिंसक झड़प, लात-घूंसे और गाली-गलौज से मचा हड़कंप

कोतवाली थाना परिसर में मारपीट: दो व्यापारियों के बीच जमकर लात-घूंसे, पुलिस के सामने हुआ बवाल



कोरबा। कोतवाली थाना परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो व्यापारियों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट शुरू हो गई। बस स्टैंड क्षेत्र में हुए
विवाद के बाद दोनों पक्ष शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे थे, लेकिन वहां भी उनकी तनातनी कम नहीं हुई और देखते ही देखते मामला हिंसक झड़प में बदल गया।


खून से लथपथ हुए दोनों व्यापारी
मिली जानकारी के अनुसार, अशरफ मेमन और गुलाम शेखानी के बीच पहले भी व्यापार से जुड़ा विवाद हो चुका था। शुक्रवार को जब वे अपनी शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे, तो वहां भी उनके बीच बहस बढ़ गई। पुलिसकर्मियों के सामने ही दोनों एक-दूसरे पर लात-घूंसे और मुक्के बरसाने लगे, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।


पुलिस ने कराया मामला शांत
थाने में मारपीट होते देख वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल हस्तक्षेप किया और भीड़ को वहां से हटाया। इसके बाद दोनों घायलों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने दोनों व्यापारियों के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कर ली है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


पुलिस का बयान
सीएसपी भूषण एक्क ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुका है। प्रारंभिक जांच में मामला व्यापार से जुड़ी रंजिश का लग रहा है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *