जांजगीर-चांपा। जिले के मुलमुला गुड़ीपारा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। 63 वर्षीय गंगोत्री दुबे, जो हाल ही में कुंभ स्नान से लौटकर अपने घर पहुंची थीं, सफाई के दौरान किसी अज्ञात जहरीले जीव के काटने से गंभीर रूप से बीमार हो गईं। आशंका जताई जा रही है कि उन्हें चूहे या किसी जहरीले जीव ने काटा था।

परिजनों के अनुसार, गंगोत्री दुबे घर की सफाई के दौरान किचन के पास एक चूहे की बिल को छोटे पत्थरों से बंद करने की कोशिश कर रही थीं, तभी किसी अज्ञात जीव ने उनकी दाहिनी हाथ की उंगलियों पर काट लिया। कुछ ही देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, और उन्हें उल्टियां आने लगीं। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उन्हें तुरंत बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

फिलहाल, उनकी मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी मौत किसी जहरीले जीव के काटने से हुई है। इस घटना के बाद इलाके में डर का माहौल बना हुआ है, और स्थानीय लोग संभावित जहरीले जीवों के खतरे को लेकर चिंतित हैं।



