रायपुर: धारदार चाकू के साथ आरोपी गिरफ्तार, ऑनलाइन खरीदी का हुआ खुलासा
रायपुर। पुलिस ने अरोरा धर्मकांटा के पास धारदार चाकू लेकर लोगों को डराने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान आर गोपी (28 वर्ष) पिता आर नागराजन के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध लोहे का चाकू बरामद किया है।
थाना खमतराई में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 238/25 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह चाकू ऑनलाइन मंगवाया था। पुलिस ने चाकू बेचने वाली कंपनी को नोटिस जारी किया है और उसके खिलाफ भी अलग से कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि अवैध हथियारों की ऑनलाइन खरीद-फरोख्त पर सख्त नजर रखी जा रही है। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।