मनेंद्रगढ़: अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा, युवक ने तहसीलदार को थप्पड़ मारा

मनेंद्रगढ़ में राजस्व विभाग की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान बड़ा बवाल हो गया। जहां एक युवक ने न केवल टीम के साथ गाली-गलौच की, बल्कि तहसीलदार को थप्पड़ भी मार दिया।

राजस्व अमले ने पहुंचाई शिकायत घटना के बाद पूरा राजस्व अमला कोतवाली पहुंच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। कोतवाली में भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो रहे हैं, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया है।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है।इस घटना के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।



